नमस्कार दोस्तों!
जैसा कि हम सब जानते है की आज के समय में competition का दौर है और आज के इस competition से भरे दौर में ग्राहक उसकी तरफ ही आकर्षित होते हैं जो कस्टमर का काम आसानी से खत्म कर दे तथा कस्टमर अपना सारा काम बैठे बिठाये एक ही जगह पर कर सके आज का यह दौर हर किसी के लिए इतना तेज हो चुका है कि जिस जगह से कस्टमर को सुविधा मिल रही है कि जिससे उसका काम आसान हो रहा हो और जल्दी हो रहा हो।
ऐसे ही किसी समय में मात्र कुछ ही बैंक हुआ करते थे पर आज के समय में बैंकों में भी कंपटीशन रहने लगा है कस्टमर भी उसी बैंक की तरफ आकर्षित हो रहा है जो अपनी सर्विस के साथ कस्टमर का काम चुटकियों में कर सकता है आज के समय में हर बैंक की नेट बैंकिंग उपलब्ध होती है और हर बैंक की एप्लीकेशन भी उपलब्ध है आज हम आपको और indusind bank ki IndusMobile App में एक छोटी सी परेशानी के कारण उस ऐप को ना use कर पाने की प्रॉब्लम का हल बताएंगे
आज हम आपको इस blog के माध्यम से एक ऐसा solution बताने जा रहे है जो आपकी बहुत बड़ी समस्या का हल कर देगा
आप में से बहुत से दोस्तों का आज के समय में induSind bank में खाता होगा और android फोन use कर रहे होगे और बहुत से दोस्तों के पास oneplus के मोबाइल फोन होंगे। और यह समस्या का सामना oneplus मोबाइल में भी देखने को मिल रहा है। Indusind bank ki IndusMobile App को login करने में अगर आप लोगों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और आपको भी Android debug bridge detected error आ रहा है तो ये blog बिलकुल आप के लिए ही है।
इस blog में हम आपको बताएंगे की अगर आपको indusind bank की एप्लीकेशन को Login करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप उसको कैसे सही कर सकोगे । चलिए आइए एक एक step करके जानते है।
Android debug bridge detected in Hindi :-
1. सबसे पहले आप अपने फोन की setting में जाएं।
2 . setting को open करने बाद अपने फोन की setting के search bar में developer लिख कर search करें आपके पास developer option लिखा aa जायेगा । फिर इसको off कर दें । इसे आप करते ही आप अपने फोन की indusind bank की app ka इस्तेमाल कर पाएंगे
पर अगर आपको devolper option search bar में search करने के बाद भी न मिलें ,वैसे तो आपको यह option मिल ही जाएगी पर अगर आप oneplus मोबाइल use कर रहे है और आपको यह option अपने फोन पर setting में search करने के बाद भी नहीं मिल रही तो आप निचे दिए steps को follow करके इसका solution कर सकते है और फिर आपको developer ऑप्शन मिल जाएगा।
Android debug bridge detected Oneplus Mobile:-
1. आपने फोन की setting में जाए।
2. फिर अपने में about device में जाए।
3. उसमें आपको version ki option दिखाई देगी और फिर version wali option को open करें और उसमें build number वाली option ke उपर 7 से 8 बार तेजी से क्लिक करें।
4. उसके बाद आपका फोन आपसे आपके फोन का password मांगेगा और फिर आपके developer option दिखने लग जायेगी। फिर ऊपर वाले दिए गए steps को follow करके उसे बंद कर दे जिससे आपके फोन में indus mobile app काम करना शुरू कर देगी।
हम आशा करते है की आपके लिए हमारे द्वारा दो गई यह जानकारी आपकी यह समस्या का हल कर पाएगी।